बरखेडा/करौली (श्रीराम इंदौरिया): डांग विकास संस्थान बरखेडा, करौली द्वारा सक्षम परियोजना के अंतर्गत खंड श्रमिकों की नेत्र जांच हेतु निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। संस्थान सचिव डॉ.विकास भारद्वाज ने बताया कि खान श्रमिकों को नियमित खनन कार्य करने से आंखों से दिखाई देना भी कम हो जाता है तथा आंखों की सुरक्षा के लिए चश्मा आवश्यक है, यह भी व्यावसायिक स्वास्थ्य का खतरा है। संस्थान द्वारा चिन्हित गांवों के मजदूरों व खनन क्षेत्रों में कार्य स्थल पर सुरक्षा पर छाया, पानी, दवाई किट के साथ साथ आंखों की जांच कर निःशुल्क चश्मे वितरण किए गए जा रहे है। डांग विकास संस्थान के कार्यक्रम समन्वयक राजेश शर्मा ने बताया कि वर्तमान में खनन कार्य कर रहे मजदूरों की सूची तैयार कर उनकी जांच करवाई गई। जिसमें गढ़ी का गांव, कल्याणी, कोसरा, सोरया, रतियापुरा, खूब नगर, सिलौती, मदनपुर आदि गांवों के 50 खान श्रमिकों की निशुल्क नेत्र जांच करवाकर कर चश्मा वितरण किए गए। इस अवसर पर डांग विकास संस्थान के सचिव डॉ.विकास भारद्वाज, कार्यक्रम समन्वयक राजेश शर्मा, विक्रम सिंह, सोनू माली, गजेंद्र, किशन, नीतू चतुर्वेदी व भगत सिंह का पूर्ण सहयोग रहा।
डांग विकास संस्थान करौली द्वारा सक्षम परियोजना के अंतर्गत खंड श्रमिकों की नेत्र जांच हेतु निशुल्क शिविर का किया गया आयोजन
By -
July 22, 2025
0
Tags: