चिड़ावा (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): स्व.सुबेदार श्रीचन्द बलोदा की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पुत्र राजपाल, अशोक व राकेश बलोदा द्वारा चिड़ावा की सरला पाठशाला को बच्चों के लिए माईक सेंट भेंट किया गया। सरला पाठशाला झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले, भिक्षावृत्ति करने वाले, बेसहारा व जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क शिक्षा से जोड़ने का काम कर रही है। पाठशाला की संचालिका अनिता पुनिया ने बताया कि समाज के समृद्ध लोग इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर सहयोग दे रहे हैं, जिससे बच्चों को बेहतर शैक्षिक वातावरण मिल रहा है। इस अवसर पर सुमेर बलौदा, अशोक बलौदा, राकेश बलौदा, अनिल बलौदा, ओमप्रकाश, सुभाष, सुनिल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे और स्व.श्रीचंद बलोदा को श्रद्धांजलि अर्पित की। समाजसेवा की यह परंपरा ऐसे ही आगे बढ़ती रहे।
स्व.सुबेदार श्रीचन्द बलोदा की प्रथम पुण्यतिथि पर बच्चों के लिए माईक सेंट भेंट
By -
July 13, 2025
0
Tags: