आयुष्मान फाउंडेशन ने किया भिन्न भिन्न क्षेत्र की प्रतिभाओ का सम्मान

AYUSH ANTIMA
By -
0




जयपुर: आयुष्मान फाउंडेशन की ओर से भिन्न-भिन्न क्षेत्रों से उपलब्धि प्राप्त कर आई प्रतिभाओं को मंच के माध्यम से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन संस्कार पब्लिक स्कूल प्रांगण, मानसरोवर विस्तार में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के पूर्व राज्यमंत्री महेश शर्मा रहे एवं विशिष्ट अतिथियों में शिक्षाविद एवं मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (MAFI) की संयुक्त सचिव श्रीमती लक्ष्मी स्वामी रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता आयुष्मान फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती अंतिमा इंदौरिया ने की। कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन के बाद श्री गणेश वंदना कर कु.आन्या भारद्वाज ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में गांधी पीस फाऊंडेशन नेपाल के संस्थापक अध्यक्ष डॉ.लाल बहादुर राणा ने भी शिरकत की। जिन प्रतिभाओं को आयुष्मान फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया गया। उनमें श्रीमती ज्योत्सना शक्तावत (शासकीय शिक्षिका) को शिक्षक रत्न, सपना पंवार को समाज रत्न, श्रीमती रितु मीणा को समाज रत्न, साधना कंवर को समाज गौरव रत्न, कुमारी तनिष्का शर्मा को समाज गौरव रत्न, सरिता पंवार को समाज रत्न, श्रीमती इंदिरा बंसल को समाज रत्न, हर्षिता शर्मा को खेल रत्न, श्रीमती दौलत शर्मा को समाज रत्न, श्रीमती अलका शर्मा को समाज रत्न, कु.चेल्सी महरवाल को समाज गौरव रत्न एवं कुमारी आन्या भारद्वाज को बाल गौरव सम्मान देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कु.तनिष्का शर्मा ने महाभारत की संक्षिप्त प्रस्तुति देकर सम्पूर्ण महाभारत के दृश्य को मंच के माध्यम से दर्शकों के सामने लाकर एक अद्भुत और रोमांचकारी दृश्य पैदा कर दिया। इसके अलावा कार्यक्रम में गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल की ओर से फाउंडर अध्यक्ष डॉ.लाल बहादुर राणा (नेपाल) ने पत्रकारिता, समाज सेवा, गांधीवादी विचारक एवं अन्य कई क्षेत्रों के दिग्गजों को सम्मान स्वरूप डॉक्टरेट की मानद उपाधि देकर विभूषित किया। जिनको मानव उपाधि दी गई, उनमें डॉ.रजनी महरवाल को शिक्षा, डॉ.धर्मचंद कुमावत को डेंटिस्ट्री, डॉ.सुरेश चंद्र शास्त्री को एस्ट्रोलॉजी, डॉ.अशोक सिखवाल को समाज सेवा, डॉ.राजेंद्र शर्मा झेरलीवाला को पत्रकारिता, डॉ.जगदीश प्रसाद शर्मा को समाज सेवा एवं गांधीवाद, डॉ.रजनीश जोशी को आयुर्वेद, डॉ.दिनेश कुमार सैनी को शिक्षा एवं समाज सेवा, डॉ.मनोज कुमार शर्मा को आयुर्वेद, डॉ.साधना कंवर को शिक्षा एवं डॉ.प्रभु दयाल शर्मा को समाज सेवा एवं ह्यूमैनिटी के क्षेत्र में मानद उपाधि देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त प्रदेश के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों से कार्यक्रम में आए विद्वतजनों का भी आयुष्मान फाउंडेशन की ओर से फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती अंतिमा इंदौरिया ने शॉल उढाकर व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। जिसमें श्रीमती प्रीति पांडे, केशव शर्मा (दिल्ली), महेंद्र शर्मा, दीनदयाल शर्मा व पिंटू पुरोहित (बहरोड), वरिष्ठ पत्रकार एवं सम्पादक शुभ लहर तरंग मनोज शर्मा (गुलाबपुरा, भीलवाड़ा), श्रीमती संगीता शर्मा एवं रघुनंदन शर्मा, श्रीमती कुसुमलता शर्मा, श्रीमती सपना शर्मा, श्रीमती ममता एवं धर्मेंद्र गोयल, श्रीमती मीनाक्षी गुप्ता एवं ललित गुप्ता, श्रीमती शिखा माथुर एवं रोहित माथुर, सुनील सैनी, श्रीमती बीना शर्मा, विमल शर्मा, लव शर्मा, श्रीमती अंजू शर्मा, श्रीमती लक्ष्मी शर्मा, सत्यनारायण पंवार (वरिष्ठ कांग्रेस नेता, सांगानेर विधानसभा), श्रीमती रितु मीणा (प्रदेश सचिव, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी), राजकुमार पंवार, विजय सिंह तंवर (नवलगढ), महेंद्र सिंह (कुमावास, नवलगढ़), अभिषेक पंचोली (प्राचार्य), संजय त्रिवेदी (वरिष्ठ पत्रकार), धर्मेंद्र सिंह (दिल्ली), डॉ.जाकिर बुजुर्ग, मो.आरिफ खान, महेश बसावतिया (झुंझुनू), रोहित शर्मा, गौरी कुमावत, केशव शर्मा (जयपुर) राजेश जोशी गुरुजी (साईं धाम, भीलवाड़ा), अंतर्राष्ट्रीय समरसता संघ के मुख्य सलाहकार डॉ.कुलदीप प्रसाद शर्मा एडवोकेट, डॉ.उमराव सिंह यादव एडवोकेट (महासचिव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी प्रकोष्ठ), एडवोकेट सुनील शर्मा (पारिवारिक कोर्ट), एडवोकेट संजय महला (सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली एवं कॉ ऑपटेड सदस्य बार कॉन्सिल ऑफ़ राजस्थान), डॉ.रामचंद्र यादव एडवोकेट (महासचिव, दी टैक्स बार एसोसिएशन) एवं अन्य कई अतिथिगणो का सम्मान किया गया। प्रस्तुति आरजे करण एवं कैमरा मैन राजदीप सैनी ने भी अपना भरपूर सहयोग दिया। संस्कार पब्लिक स्कूल के ऑनर डॉ.दिनेश सैनी की ओर से भरपूर सहयोग प्रदान किया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!