मण्ड्रेला (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): क्षेत्र के ग्राम बुडानिया में बुधवार को किसान हितैषी नेता, पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं पद्मश्री से सम्मानित स्वर्गीय शीशराम ओला की जयंती पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व स्थानीय युवाओं ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ पौधे लगाए और ओला को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में कांग्रेस आईटी सेल के पूर्व जिलाध्यक्ष विकास गुर्जर, युवा कांग्रेस नेता सुरेश बुडानिया, राजेश लमौड़, जले सिंह झाझड़िया, शीशराम नुन, विश्वंभर स्वामी, अर्जुन मनकश, कृष्ण सिराधना, पंकज गुर्जर, सुनील स्वामी, हीतेश भाम्बू, श्रवर गुर्जर, राजकुमार व रमेश सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने ओला के किसानों के हित में किए गए कार्यों को याद करते हुए उनके विचारों को आत्मसात करने की बात कही। इस मौके पर युवाओं ने पर्यावरण सरंक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश भी दिया।
किसान नेता शीशराम ओला की जयंती पर बुडानिया में पौधारोपण कर दी श्रद्धांजलि
By -
July 30, 2025
0
Tags: