चिड़ावा (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): श्री जमनादास अडूकिया राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय चिड़ावा में एक पेड़ माँ के नाम अभियान में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उमादत्त झाझडिया थे। विद्यालय परिसर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में 7 फीट ऊंचे फलदार एवम विविध सौंदर्य वाले 51 वृक्ष लगाए गए तथा 351 विद्यार्थियों ने प्रति विद्यार्थी 5 पेड़ लगाने की शपथ ली। संस्था प्रधान प्रदीप मोदी ने बताया कि इको क्लब प्रभारी नरेंद्र झाझडिया के निर्देशन में व्याख्याता नरेंद्र प्रताप सिंह, ज्योति शर्मा, उर्मिला, शांता, सूरजभान, दीपक पचार, सत्यवीर बराला, कर्मवीर, ब्रिजेश बुलानिया, आशुतोष शर्मा, सुनीता कुल्हार, मनोरमा, कुसुमलता, मेघा, संजू शर्मा, बिमला कुमारी, वरिष्ठ सहायक प्रतिभा स्वामी, राजकौर, अतिरिक्त प्रसाशनिक अधिकारी शक्ति सिंह थालोर अभिभावक ओर विद्यार्थी उपस्थित थे।
3/related/default