जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): श्रावण मास के अंतिम सोमवार को आयोजित होने जा रहे "शिव महाभिषेक महोत्सव" के पोस्टर का भव्य विमोचन राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने अपने निवास पर विधिवत रूप से किया। इस आयोजन की विशेष बात यह है कि इसमें हरिद्वार के हर की पौड़ी से लाए गए 21,000 लीटर पावन गंगाजल से जयपुर में भगवान भोलेनाथ का महाअभिषेक किया जाएगा। इसके साथ ही विभिन्न पवित्र जल स्रोतों और जड़ी-बूटियों को सम्मिलित कर एक अद्वितीय शिव पूजन अनुष्ठान संपन्न किया जाएगा।
यह भव्य आयोजन 4 अगस्त 2025, सोमवार के दिन, सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर, स्वेज फार्म, नंदपुरी, सोडाला, जयपुर में आयोजित किया जाएगा। सीएम भजन लाल शर्मा ने इस अवसर पर आयोजन समिति को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि "ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में आध्यात्मिक चेतना और सांस्कृतिक जागरूकता का विस्तार होता है। श्रावण का यह पावन समय शिव कृपा प्राप्ति का श्रेष्ठ अवसर है।" कार्यक्रम के आयोजक श्री धर्म फाउंडेशन ट्रस्ट (रजि.) के संस्थापक एवं महासचिव गब्बर कटारा, पंकज ओझा (RAS), राजन शर्मा, अविनाश खंडेलवाल, जेडी माहेश्वरी, कृष्ण कुमार शर्मा, पिंटू शर्मा, नमित जैन, भगवती सिंह बारहट, अंकुश कुमार, प्रमोद शर्मा सहित अनेक शिव भक्त आयोजन में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। आयोजकों ने बताया कि इस दिन भगवान शिव पर बेलपत्र, जड़ी-बूटियाँ और तीर्थ जल अर्पित करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और विशेष पुण्य फल प्राप्त होता है।
आमजन से आह्वान किया गया है कि वे इस महाभिषेक में सपरिवार पधारें और श्रावण के पुण्य लाभ प्राप्त करें।