जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): क्रेडाई राजस्थान के हाल ही में आयोजित Installation Ceremony में जयपुर की श्रीमती अल्पना शर्मा को क्रेडाई राजस्थान महिला विंग (2025–2027) की कन्वीनर के रूप में नियुक्त किया गया। इस गरिमामयी अवसर पर उन्हें नियुक्ति पत्र झाबर सिंह खर्रा (UDH मंत्री) तथा हीरालाल नागर (ऊर्जा मंत्री) के कर-कमलों द्वारा प्रदान किया गया। श्रीमती अल्पना शर्मा ने इस अवसर पर कहा, "यह मेरे लिए गर्व और जिम्मेदारी दोनों का क्षण है। मैं पूरे प्रदेश की महिलाओं को इस मंच से जोड़कर उन्हें एक नई दिशा देने के लिए प्रतिबद्ध हूं। हमारा उद्देश्य नारी शक्ति को संगठित कर रियल एस्टेट सेक्टर में सशक्त भागीदारी सुनिश्चित करना है।" इस समारोह में राज्य भर से क्रेडाई के पदाधिकारी, सदस्यगण और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
क्रेडाई राजस्थान महिला विंग (2025–2027) की नई कन्वीनर बनीं श्रीमती अल्पना शर्मा
By -
July 27, 2025
0
Tags: