जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभा और संकल्प की गूंज

AYUSH ANTIMA
By -
0


कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): स्थानीय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में रविवार को राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ कोटपूतली के तत्वाधान में शिक्षा विभाग द्वारा संचालित ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर के तहत वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान को लेकर जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम जिला शिक्षा अधिकारी रामसिंह यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम को विद्यार्थियों ने जल व पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों को अपनी प्रतिभा, रचनात्मकता और चेतना से जीवंत कर दिया। जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि गंगा और जल हमारे अस्तित्व का आधार हैं। आप सभी को पर्यावरण संरक्षण करने में योगदान देना होगा, यह हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। शिविर में नुक्कड़ नाटक, निबंध लेखन, नारा लेखन, पोस्टर निर्माण, पेंटिंग, खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से बालकों ने जल, पर्यावरण, स्वच्छता और सतत जीवनशैली जैसे विषयों को प्रभावशाली ढ़ंग से प्रस्तुत किया। स्थानीय संघ के सचिव रामवीर यादव ने सभी बच्चों को जल व पर्यावरण संरक्षण की सामूहिक प्रतिज्ञा दिलाई। सभी ने संकल्प लिया कि “हम जल बचाएंगे, पर्यावरण बचाएंगे और पृथ्वी को हरा-भरा बनाएंगे।“ प्रतियोगिता में नुक्कड़ नाटक में ‘पर्यावरण स्वच्छता ग्रुप’ ने प्रथम और ‘वंदे गंगा ग्रुप’ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और खेलकूद प्रतियोगिता में मनन ने प्रथम, प्रतीक मीना ने द्वितीय और पीहू सैनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह पेंटिंग प्रतियोगिता में रिशान्त जांगिड़ प्रथम, वंशिका द्वितीय तथा जिज्ञास तृतीय स्थान पर रही और नारा लेखन में खुश गुप्ता को प्रथम, वत्सल को द्वितीय तथा विशाखा को तृतीय स्थान मिला। निबंध प्रतियोगिता में राधिका प्रथम, ध्रुव सोनी द्वितीय और हर्ष सैनी तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजेताओं को शिक्षा विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दौरान बालक-बालिकाओं ने समूह गीत, नृत्य और लघु नाटकों के माध्यम से जल और पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रस्तुति दी। जिससे पूरे प्रांगण में जागरूकता की सकारात्मक ऊर्जा फैल गई। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य लोक बंधु ने आभार प्रदर्शन करते हुए कहा कि “बच्चों की इस ऊर्जा और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता ने आज के आयोजन को एक प्रेरणास्त्रोत बना दिया है। यह विद्यालय गौरवान्वित है कि इसे ऐसे महाअभियान में भागीदारी का अवसर मिला। मंच संचालन स्काउट गाइड के असिस्टेंट लीडर ट्रेनर सीताराम गुप्ता ने किया। इस दौरान रीमा, पप्पूराम यादव, अतुल कुमार आर्य, संदीप जांगिड़, हरसहाय गुर्जर, पूनम जांगिड़, शबनम फरीन, आदित्य शर्मा, दिग्विजय सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, स्काउट गाइड अधिकारीगण, सामाजिक कार्यकर्ता और अभिभावक उपस्थित रहे। यह आयोजन ना केवल एक प्रतियोगिता था, बल्कि जल व पर्यावरण संरक्षण के प्रति भावी पीढ़ी की सोच, चेतना और संकल्प का प्रत्यक्ष प्रमाण बनकर उभरा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!