बगड़ (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): प्रदेश अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ी जाति अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत मीणा एवं प्रदेश महासचिव महेन्द्र सिंह करोल की सहमति से झुंझुनूं जिले के बगड़ कस्बे निवासी एवं सेवानिवृत्त अतिरिक्त निदेशक डॉ.जगदीश बरवड़ को संगठन का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष डॉ.बरवड़ ने इस अवसर पर कहा कि संगठन की ओर से सौंपी गई जिम्मेदारी को वे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाएंगे। उन्होंने बताया कि जल्द ही जिले में कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा।
*समाज ने किया गर्मजोशी से स्वागत*
डॉ.बरवड़ के जिला अध्यक्ष बनने पर भीम आर्मी और अंबेडकर विचार मंच, बगड़ द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। समाज के विभिन्न संगठनों एवं गणमान्य नागरिकों ने बधाइयाँ एवं शुभकामनाएँ दीं। यह मनोनयन संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे सामाजिक समरसता और अधिकारों की रक्षा के प्रयासों को और बल मिलेगा।