निवाई (लालचंद सैनी): दो मजदूरों के साथ मारपीट का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और पीडित की तलाश की। पुलिस ने पीडित रमेश खारोल से पूछताछ की। इस पर पीडित ने उक्त मामले को लेकर प्रधान रामावतार लांगडी के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है। थानाधिकारी रामजीलाल बैरवा ने बताया कि करीब पांच दिन पहले प्रधान रामावतार लांगडी ने अपने फॉर्म हाउस पर दो मजदूरों पर चोरी का आरोप लगाकर उनके साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद वायरल विडियो पर पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशों पुलिस ने पीडितों की तलाश की। उन्होंने बताया कि पीडित रमेश खारोल ने प्रधान लांगडी के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज करवाया है। इस संदर्भ में प्रधान रामावतार लांगडी का कहना है कि यह दोनों मजदूर दलित नहीं है, यह ओबीसी वर्ग के हैं। दोनों ही मेरे फॉर्म हाउस पर आधोली के रुप में काम करते हैं। इनके साथ मेरा बहुत अच्छा व मेरा घनिष्ठ संबंध है। पंचायत चुनाव के चलते मुझे बदनाम करने के लिए मेरी पार्टी के एक नेता ने मजाक में बनाए गए वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मुझे बदनाम करने की कोशिश की है। दोनों मजदूर आज भी मेरे पास ही कार्य कर रहे है।
प्रधान लांगडी के विरूद्ध मारपीट का मामला दर्ज: मारपीट का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया संज्ञान
By -
June 14, 2025
0
Tags: