भीलवाड़ा (मनोज शर्मा): भीलवाड़ा में चल रहे विश्वविख्यात अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जादूगर आंचल के जादुई शो को अपार जनसमर्थन व दर्शकों की भारी मांग के चलते अब 6 जुलाई 2025 तक बढ़ा दिया गया है। यह शो बच्चों, युवाओं, परिवारों और जादू प्रेमियों के बीच अत्यंत लोकप्रिय हो चुका है। आयोजकों ने जानकारी दी कि गर्मी की छुट्टियों में बाहर गए दर्शकों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
जादूगर आंचल का शो अब 6 जुलाई तक: जनता की मांग पर बढ़ाई गई शो की अवधि
By -
June 26, 2025
0
Tags: