अलवर (मनीष अरोडा़): खेड़ली नगर पालिका द्वारा मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए जगह-जगह बड़े नालों की साफ-सफाई का कार्य जोरों से जारी है। गंदे पानी का भराव नहीं हो तथा आसानी से नालों के माध्यम से गंदे पानी को दूर पहूंचाया जा सके, जिसके चलते नगर पालिका में सफाई का कार्य जोरों पर जारी है। खेड़ली नगर पालिका के सफाई निरीक्षक विजय शर्मा ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र के बाइपास, हिंडोन रोड़, सेढ़ का मढ़, कठूमर रोड़ नालों की साफ-सफाई करायीं जा चुकीं हैं, साथ-साथ गली मौहल्लों मे नालों की साफ-सफाई भी शुरू की गई है, जिससे मौसमी जनित बीमारियों के कीटाणुओं से नुक़सान नहीं हो। गर्मी के मौसम होने के चलते मच्छरों को पैदा होने से पहले ही कीटनाशक का छिड़काव जल्दी से जल्दी करवाया जाएगा, जिससे कि मलेरिया फैलने की संभावना न हो। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष संजय गीजगढिया ने बताया कि खेड़ली नगर पालिका क्षेत्र मे अतिशीघ्र गलियों, नालियों मे कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जावेगा, जिससे मच्छरों तथा उनके लार्वा को नष्ट किया जा सके, वहीं इस गर्मी के मौसम मे दूषित खाद्य सामग्री, दूषित पेय पदार्थ की ब्रिकी रोकने के लिए टीम बनायी जाएगी, जिससे फूड पायंजिनिग जैसे मामले नहीं हो।गौरतलब है कि गर्मी के मौसम की आहट के बाद मच्छरों के लार्वा पैदा हो जाते हैं, जिसके चलते मलेरिया फैलने की संभावना ज्यादा होती है। प्रशासन को यह चाहिए कि शीघ्र अति शीघ्र कीटनाशकों का छिड़काव करवाया जाए, साथ ही फोगिंग मशीन से भी दवा का छिड़काव होना चाहिए, जिससे कि मच्छर पैदा ही ना हो।
खेड़ली नगर पालिका द्वारा मौसमी बिमारियों को देखते हुए नालों की साफ-सफाई
By -
April 05, 2025
0
Tags: