पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): पिलानी विधानसभा क्षेत्र में अत्यधिक वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़को की मरम्मत के लिए राज्य सरकार ने स्थाई मरम्मत के लिए कई सड़कों के नवीनीकरण हेतु तीन करोड़ रुपये की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति जारी की है। पिलानी विधानसभा क्षेत्र की निम्न सड़को के लिए स्वीकृति जारी की गई है। सरदारपुरा से हरियाणा बॉर्डर 3 किमी 55 लाख रुपए, रीको पिलानी से रायला नूहुंद बॉर्डर 0.8 किमी 31 लाख रुपए, खुडानिया से खात्तियों की ढाणी 4 किमी 63 लाख रुपए, पिलानी शहर से रायला 1.3 किमी 20 लाख रुपए, पिलानी मंड्रेला रोड से गणेश धाम तक 1.20 किमी 35 लाख रुपए, बुडानिया से बगड़ नारनौद 3 किमी 55 लाख रुपए, काजडा से फरट 2.70 किमी 41 लाख रुपए। भाजपा नेता राजेश दहिया ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री दिया कुमारी का आभार व्यक्त करते हुए बताया की शेष क्षतिग्रत सड़को के लिए भी जल्द स्वीकृति जारी की जाएगी। इन सभी सड़कों के नवीनीकरण से क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी और विकास कार्यों को नई गति प्राप्त होगी।
पिलानी विधानसभा में वर्षा से क्षतिग्रस्त सड़को के लिए स्वीकृत हुए 3 करोड़
By -
October 16, 2025
0
Tags: